home page

लुमडिंग में सड़क हादसा: पूजा देखने गए मां एवं पुत्र की मौत

 | 
लुमडिंग में सड़क हादसा: पूजा देखने गए मां एवं पुत्र की मौत


-हादसे में दो लोगों की मौत

होजाई (असम), 10 अक्टूबर (हि.स.)। आज अपनी मां के साथ दुर्गा पूजा देखने गया कृष्ण घर वापस नहीं लौटा। पूजा की खुशी के बीच लुमडिंग में एक दुखद हादसा हो गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी लुमडिंग पंचायत के अंतर्गत जंगली कालीबाड़ी के संतोषी मां टिल्ला के पास आज हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

यह हादसा उस समय हुआ जब, एक टीवीएस अपाचे बाइक (एएस- 02जेड- 9056) और टीवीएस स्कूटी (एएस- 31डी- 4394) के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां के साथ दुर्गा पूजा देखने गया कृष्णा दास भी शामिल था।

मृतकों की पहचान मुराबस्ती निवासी कृष्णा दास और पूर्व लुमडिंग निवासी हीरा गौड़ के रूप में हुई है। घटना में घायल हुए अन्य दो लोगों को लुमडिंग सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश