गुवाहाटी में ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
Oct 18, 2024, 19:16 IST
| गुवाहाटी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), असम की एक टीम ने शुक्रवार को गुवाहाटी के दिसपुर थाना क्षेत्र से एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से प्लास्टिक की एक साबुनदानी में छुपाकर लाई गई 12 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
असम एसटीएफ ने आज दोपहर के समय दिसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दखिनगांव में छापेमारी की। इस दौरान शातिर ड्रग्स तस्कर अतनु पाठक उर्फ बाबा को उसकी बुलेट मोटर साइकिल (एएस-01जीबी-1569) के साथ गिरफ्तार किया गया एसटीएफ ने बरामद सामग्री और तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दिसपुर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने में जुटी हुई है।
-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय