home page

ड्रग्स समेत तस्कर गिरफ्तार

 | 
ड्रग्स समेत तस्कर गिरफ्तार


गुवाहाटी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), असम द्वारा भांगागढ़ थाना क्षेत्राधिकार के तहत भांगागढ़ टीवी टॉवर रोड पर आज शाम छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

शातिर ड्रग्स तस्कर को उसकी स्कूटी (एएस-01एफपी-1714) के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त छापेमारी के दौरान एक साबुनदानी, जिसमें हेरोइन थी जिसका वजन: 13.5 ग्राम था, एक मोबाइल फोन, नकद 230 रुपए जब्त किया गया।

तस्कर की पहचान अहेजुद्दीन (48) के रूप में की गयी है। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एसटीएफ ने तस्कर और जब्त सामग्री को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय