home page

तेरह मवेशी समेत 6 पशु तस्कर गिरफ्तार

 | 
तेरह मवेशी समेत 6 पशु तस्कर गिरफ्तार


तेरह मवेशी समेत 6 पशु तस्कर गिरफ्तार


तेरह मवेशी समेत 6 पशु तस्कर गिरफ्तार


तेरह मवेशी समेत 6 पशु तस्कर गिरफ्तार


गुवाहाटी, 8 अक्टूबर (हि.स.) । गुवाहाटी के जोराबाट पुलिस चौकी की पुलिस ने पशु तस्करी मामले में शामिल 6 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 13 मवेशियों को बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की तड़के सुबह गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान पिकअप वाहन (एए-01क्यूसी-6402) को जब्त किया गया। जिसमें 13 मवेशियों को मेघालय के पशु बाजार तक ले जाया जा रहा था। वहीं पिकअप को सुरक्षा प्रदान कर बरपेटा से बर्नीहाट की ओर जा रही कार (एएस-01बीजी-9260) को भी जब्त किया गया है।

इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान रब्बुल अमीन (20, बरपेटा), सद्दाम अली (23, ताराबरी), इब्राहिम अली (20, सर्थैबारी) और अशरफुल अली (सर्थैबारी) के रूप में की गई है।

चारों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मवेशी लेने के लिए मेघालय से जोराबाट फ्लाईओवर के पास पहुंचे मेघालय के दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान शनि मराक(38) और ज्योतिष क्रो के रूप में की गई है।

गिरफ्तार दोनों मेघालय के नंग्पो के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने इन दोनों तस्करों के पास से कार (एमएल-10सीसी-0062 ) को जब्त किया है। पुलिस इस मामले में पशु अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी