home page

जुआ खेलने के आरोप में छह व्यक्ति गिरफ्तार

 | 
जुआ खेलने के आरोप में छह व्यक्ति गिरफ्तार


नलबाड़ी (असम), 10 अक्टूबर (हि.स.)। नलबाड़ी जिले के मुकालमुआ के लारकुची में पुलिस की टीम ने अभियान चलाकर जुआ खेलने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि दौलासाल पुलिस द्वारा लारकुची इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान जुआ खेलने के आरोप में छह जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार जुआरियों की पहचान फजिल हक, सद्दाम हुसैन, मैनुल हक, मोहिउद्दीन, जब्बार अली और सासेश अली के रूप में की गई है।

पुलिस गिरफ्तार आरोपितों के पास से जुआ खेलने की सामग्री बरामद की है। पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने सभी को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी