home page

शिवसागर में मनाया गया शिल्पी दिवस

 | 

शिवसागर (असम), 17 जनवरी (हि.स.)। रूपकोंवर ज्योतिप्रसाद अग्रवाला की पुण्यतिथि के अवसर पर मनाए जाने वाले शिल्पी दिवस के उपलक्ष्य में शिमलुगुरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षक नीराजुद्दीन अहमद द्वारा लिखित निबंध संग्रह “दृष्टिपात” का विमोचन किया गया। इस पुस्तक का विमोचन विशिष्ट लेखिका कृष्णा सैकिया ने किया।

पुस्तक विमोचन समारोह की अध्यक्षता शिमलुगुरी शंकरदेव विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य रजनी बरगोहाईं ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार बिपिन हजरिका उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा