home page

राज्यभर में शिल्पी दिवसपर मनाया गया विविध कार्यक्रम

 | 

मोरीगांव (असम), 17 जनवरी (हि.स.)। शिल्पी दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में आज कला और सौंदर्य के उपासक, रूपकोंवर ज्योतिप्रसाद अग्रवाल को गीत, नृत्य और कविता के माध्यम से श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। शिल्पी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर ज्योति संगीत, क्विज, निबंध लेखन तथा चित्रांकन प्रतियोगिताओं का आयोजन देखने को मिला।

विशेष रूप से मोरीगांव जिले के शिंगिमारी टेन स्टार क्लब द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिल्पी दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः स्वच्छता अभियान एवं ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात ज्योतिप्रसाद अग्रवाल के साथ-साथ हृदयसम्राट जुबिन गर्ग तथा डॉ. भूपेन हजारिका की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि अर्पण एवं स्मृति तर्पण कार्यक्रम आयोजित किए गए।इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन, निबंध लेखन एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

आयोजन समिति ने बताया है कि संध्या के समय स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत-संगीत का कार्यक्रम तथा रात्रि में आधुनिक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किए जा रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा