home page

बरपेटा लोकसभा सीट के लिए बीपीएफ ने शमशुद्दीन को बनाया उम्मीदवार

 | 

कोकराझार (असम), 04 अप्रैल (हि.स.)। बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने बरपेटा लोकसभा सीट के लिए आज उम्मीदवार की घोषणा की। पार्टी प्रमुख हाग्रामा मोहालरी ने कोकराझार में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बरपेटा लोकसभा सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवार के नाम की घोषणा की।

कोकराझार से खम्फा बरगियारी, दरंग-उदालगुड़ी से दुर्गा दास बोडो, शोणितपुर से राजू देवरी को उम्मीदवार घोषित करने के बाद आज बीपीएफ ने बरपेटा निर्वाचन क्षेत्र से शमशुद्दीन को उम्मीदवार घोषित किया गया। हग्रामा ने कहा कि गुवाहाटी लोकसभा सीट के उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी जल्द की जाएगी। हग्रामा ने हाल के लोकसभा चुनावों में कुल पांच निर्वाचन क्षेत्रों में अपने दम पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि दरंग-उदालगुड़ी और कोकराझार निर्वाचन क्षेत्रों में बीपीएफ की जीत की पुष्टि हो चुकी है। बरपेटा निर्वाचन क्षेत्र भी बुरा नहीं है। इसी बीच टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी शमशुद्दीन ने हग्राम का शुक्रिया अदा किया। एक सवाल के जवाब में हग्रामा ने कहा कि चुनावों में हेलीकॉप्टरों के इस्तेमाल के लिए जिस हेलीकॉप्टर पॉयलट से बीपीएफ ने बात की थी, वह अब बदल गया है। हग्रामा ने बीपीएफ की केंद्रीय चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए बरपेटा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के नाम की घोषणा की।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद