करीमगंज में युवती की आत्महत्या को लेकर सनसनी
Oct 25, 2024, 16:23 IST
| करीमगंज (असम), 25 अक्टूबर (हि.स.)। करीमगंज टाउन में एक युवती की आत्महत्या को लेकर सनसनी फैल गई है। कमलिका भट्टाचार्य नामक युवती का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया। घटना शहर के पुराने मिशन रोड स्थित पगलापट्टी की है।
कमलिका का शव घर की पहली मंजिल पर मिला। करीमगंज सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। शव के पास से एक डायरी बरामद हुई है। डायरी में एक युवक का नाम लिखा हुआ है। कमलिका ने आत्महत्या का फैसला राजेश दास नामक युवक के साथ अपने प्रेम संबंधों के कारण लिया।
कमलिका भट्टाचार्य अपने मामा के परिवार के साथ टॉप फ्लोर पर खाना खाने के बाद पहली मंजिल पर आ गई थीं। शव को आज तड़के घर पर काम करने वाली महिला ने देखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश