home page

सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत 

 | 

जोरहाट, (असम), 30 नवंबर (हि.स.)। मरियानी थाना के सामने हुई एक भीषण सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब, एक 16 पहिया ट्रक (एएस-01एससी-5463) मरियनी थाना तीनिआली में एक एक्टिवा स्कूटी को ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार सिद्धार्थ हजारिका की मौत हो गई।

ट्रक के चक्का में फंसे स्कूटी को घसीट कर ट्रक चालक तकरीबन दो किलोमीटर दूर तक ले गया। धोधर आली नामक स्थान पर ट्रक को छोड़कर ट्रक चालक और हैंडीमैन फरार हो गये।

इसी दौरान ट्रक की ठोकर से एक अन्य व्यक्ति तथा उसका नौ वर्ष का बच्चा घायल हो गया। बाद में पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया तथा ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी।

इसी बीच गंभीर हालत में जोरहाट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (जेएमसीएच) भेजे गए स्कूटी चालक सिद्धार्थ हजारिका की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने हादसे का शिकार हुए ट्रक को जब्त कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश