home page

श्रीभूमि से रोहिंग्या को वापस भेजा बांग्लादेश

 | 
श्रीभूमि से रोहिंग्या को वापस भेजा बांग्लादेश


गुवाहाटी, 21 नवंबर (हि.स.)। असम के श्रीभूमि जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर रहे एक रोहिंग्या नागरिक को गिरफ्तार कर उसे वापस बांग्लादेश भेज दिया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि बीती रात भारत-बांग्लादेश सीमा पर श्रीभूमि जिले में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए अयातुल्ला नामक एक रोहिंग्या को हिरासत में लिया गया और सीमा के दूसरी ओर भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि घुसपैठ के खिलाफ हमारे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

इसके लिए मुख्यमंत्री ने असम पुलिस की सराहना की है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश