विस उपचुनाव: सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवार
गुवाहाटी, 26 अक्टूबर (हि.स.)। असम की पांच विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी संपत्ति का ब्यौरा प्रस्तुत किया है। सभी उम्मीदवारों में, बंगाईगांव में सबसे अमीर कांग्रेस के ब्रजनजीत सिंघा हैं, जिनके पास 1,86,12,744 रुपये की संपत्ति है। सम्पत्ति के मामले में वे पहले स्थान पर हैं। इसके बाद सामागुरी में भारतीय जनता पार्टी के दीप्लू रंजन सरमा सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1,37,24,246 रुपये की है।
इसके विपरित, धोलाई से निर्दलीय उम्मीदवार परिमल दास के पास सबसे कम वित्तीय संसाधन हैं, जिनकी कुल संपत्ति केवल 22 हजार रुपये है।
इसी तरह, सामागुरी के मुसब्बीर अली अहमद, जिनकी कुल संपत्ति 40 हजार रुपये है, और जेहिरुल इस्लाम के पास 45 हजार रुपये की संपत्ति है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश