home page

कोकराझार के कारीगांव की स्थिति नियंत्रण में- जिला आयुक्त

 | 
कोकराझार के कारीगांव की स्थिति नियंत्रण में- जिला आयुक्त


कोकराझार (असम), 21 जनवरी (हि.स.)। कोकराझार के कारीगांव क्षेत्र में हाल ही में हुई घटना को लेकर जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने आज अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

जिला आयुक्त चक्रवर्ती ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

चक्रवर्ती ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

जिला आयुक्त ने कहा कि घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा