राजभवन मणिपुर ने बॉबी वैखोम को दी विदाई
इंफाल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, जो मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं, ने आज राज्यपाल, मणिपुर के सचिव बॉबी वैखोम को विदाई दी, जो कल सेवानिवृत्ति की आयु प्राप्त करने पर अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
आज आयोजित विदाई सभा में राज्यपाल ने उनके लंबे सेवाकाल का उल्लेख किया और उन्हें बधाई देने के अलावा उनके लंबे और स्वस्थ सेवानिवृत्त जीवन की कामना की। राज्यपाल आचार्य ने बॉबी वैखोम द्वारा राजभवन को दी गई सेवाओं की सराहना की और उनके समृद्ध जीवन की कामना की।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सचिव के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके सुखद और स्वस्थ जीवन की कामना की। गौरतलब है कि मार्च, 2020 से बॉबी वैखोम ने अपनी सेवानिवृत्ति तक राज्यपाल के सचिव के रूप में कार्य किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय