निखिल राभा जातीय परिषद के वर्षीक समारोह की तैयारियां पूरी
उदालगुरी (असम), 17 जनवरी (हि.स.)। उदालगुरी जिले के टंगला में निखिल राभा जातीय परिषद के वर्षिक समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आगामी 19 से 23 जनवरी तक पांच दिवसीय कार्यक्रम के साथ यह अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। आयोजक समिति प्रतिदिन लगभग 50 हजार लोगों के स्वागत की तैयारी में जुटी है।
इस अवसर पर बौद्धिक परिचर्चाओं से लेकर आम सभाओं तक, स्थानीय खाद्य पदार्थों से लेकर राभा जातीय परिधान, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी विभिन्न झलकियां प्रस्तुत की जाएंगी। नेपाल, भूटान के साथ-साथ असम एवं पूरे उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के सभी राज्यों से अतिथि और प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे।
उदालगुरी जिले के टंगला स्थित हाबिगांव रामचंद्र समन्वय क्षेत्र में निखिल राभा जातीय परिषद का यह वर्षीक समारोह आयोजित होगा। लगभग 300 बीघा भूमि पर करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से यह अधिवेशन संपन्न किया जाएगा।आम सभा में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी सहित बीटीसी प्रमुख हग्रामा मोहिलारी और अन्य कई नेता उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के मंच, शिविर, विश्राम स्थल और प्रवेश द्वार सहित सभी संरचनाएं प्राकृतिक रूप से उपलब्ध स्थानीय सामग्रियों—नरबन, बांस, बेंत और लकड़ी—से निर्मित की गई हैं तथा आकर्षक प्रकाश सज्जा की गई है।
आयोजक समिति ने सभी लोगों से कार्यक्रम में सहयोग और सक्रिय सहभागिता की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

