बिश्वनाथ चारिआली के मिलिजुली में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना पूजा पंडाल
-पूजा पंडाल में पूर्वोत्तर के विभिन्न जनगोष्ठियों की झलक
बिश्वनाथ (असम), 10 अक्टूबर (हि.स.)। देश में शारदीय नवरात्र के उत्साह के बीच बिश्वनाथ चारिआलि शहर के आमबाड़ी में स्थित मिलिजुली सार्वजनिक श्रीश्री दुर्गोत्सव समिति का पूजा पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। पूजा पंडाल में पूर्वोत्तर भारत की विभिन्न जनगोष्ठियों के जातीय स्वरूप को उकेरा गया है।
जिसमें मुख्य रूप से विश्व विख्यात एक सींग वाला गैंडा के साथ वैचित्र्यमय असम की झलक, अरूणाचल प्रदेश के न्यौकूम उत्सव, नगालैंड का पारंपरिक उत्सव हॉर्नबिल और असम का जातीय उत्सव बिहू, बागरूम्बा, आलि आई लृगांग, झूमूर आदि नृत्य को प्रदर्शित किया गया है।
बूंदाबांदी बारिश के बीच आज सुबह से ही सप्तमी तिथि के बाद इस पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं जिले के साहित्यकार, समाजिक कार्यकर्ता आदि ने इस पूजा पंडाल की आलोक सजा से अभिभूत होकर समिति की पदाधिकारियों की सराहना की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश