एएमसी का गेट बंद होने को लेकर विरोध प्रदर्शन
- प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की झड़प
डिब्रूगढ़, (असम), 05 नवंबर (हि.स.)। डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज (एएमसी) परिसर में आज उस समय तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई जब, जालान टी एस्टेट के अलूबारी लाइन के निवासियों ने अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार को अचानक बंद करने के फैसले के विरुद्ध जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। एएमसी अधिकारियों द्वारा गेट को अचानक बंद करने के अप्रत्याशित निर्णय से निवासियों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग सुबह प्रवेश द्वार पर एकत्र हुए और इसे तुरंत फिर से खोलने की मांग करने लगे। इसके विपरीत अस्पताल प्रबंधन द्वारा गेट को स्थाई रूप से बंद करने के लिए यहां जेसीबी से आज खुदाई शुरू की गई।
इस दौरान तीखी नोकझोंक हुई और प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई हुई। स्थिति को अनियंत्रित होते देख सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश