home page

आधुनिक युग तकनीकी में महारत हासिल करके ज्ञान प्राप्त करने का युग है : शिक्षा मंत्री रोनोज पेगु

 | 
आधुनिक युग तकनीकी में महारत हासिल करके ज्ञान प्राप्त करने का युग है : शिक्षा मंत्री रोनोज पेगु


आधुनिक युग तकनीकी में महारत हासिल करके ज्ञान प्राप्त करने का युग है : शिक्षा मंत्री रोनोज पेगु


गुवाहाटी, 22 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास के तीसरे क्षेत्रीय सम्मेलन का मंगलवार को दिसपुर स्थित असम प्रशासनिक अधिकारी कॉलेज में शिक्षा मंत्री डॉ. रोनोज पेगु ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम के तहत 2022 से 2027 के बीच देशभर में शिक्षा से वंचित 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को साक्षर कर उन्हें कुशल मानव संसाधन के रूप में विकसित करना है।

शिक्षा मंत्री डॉ. रोनोज पेगु ने मुख्य अतिथि के रूप में एनसीईआरटी के राष्ट्रीय साक्षरता केन्द्र की पहल पर और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित उल्लास के दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेते हुए कहा कि आधुनिक युग पढ़ने-लिखने और तकनीकी में महारत हासिल करके ज्ञान प्राप्त करने का युग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया पढ़े भारत बढ़े भारत कार्यक्रम एक बहुत ही उल्लेखनीय कदम है इसलिए, इसी तरह हमें उल्लास को केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि, प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी के रूप में समझना चाहिए और ज्ञान को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलाने में हम सभी को शामिल होना चाहिए।

मंत्री डॉ. पेगु ने सभी से उल्लास को एक जन आंदोलन में बदलने का आग्रह किया। मंत्री ने राज्य के छात्रों को उल्लास के इस कार्यक्रम में सहज रूप से भाग लेने और राज्य के हर नुक्कड़ और कोने में ज्ञान और शिक्षा के प्रसार के लिए खुद को समर्पित करने के लिए कहा। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को राज्य के सभी लोगों को ज्ञान के प्रकाश से उत्साहित कर साक्षरता दर बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द एक दिशा-निर्देश तैयार करने की भी सलाह दी।

उल्लेखनीय है कि आज के कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और झारखंड के स्वयंसेवकों और इससे लाभान्वित होने वाले लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की संयुक्त सचिव अर्चना शर्मा अवस्थी, पूर्वोत्तर क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (एनईआरआईई) की अध्यक्ष डॉ. फ्लोरेट डी. दखार, राष्ट्रीय साक्षरता केंद्र, एनसीईआरटी की प्रभारी प्रोफेसर उषा शर्मा, असम सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव श्रीनारायण कोंवर और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय