home page

एसिड अटैक का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

 | 

कामरूप (असम), 01 नवंबर (हि.स.)। हाजो के खोपनीकुची में किये गये एसिड अटैक के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान हाजो हाबलाखा निवासी समीनुल इस्लाम के रूप में हुई है। पुलिस ने आज बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर हाजो पुलिस ने समीनुल को गिरफ्तार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार की रात आरोपित के द्वारा सोते समय किये गये एसिड अटैक में एक परिवार की मां, बेटी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

समीनुल पर परिवार की किशोरी को निशाना बनाकर एसिड अटैक करने का आरोप है। समीनुल ने प्रेम जनित कारणों से एसिड अटैक किया। लड़की, उसकी मां और उसके भाई पर हमला किया गया। पीड़ित लड़की, उसकी मां और छह साल का भाई फिलहाल जीएमसीएच में मौत से जूझ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश