करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ को पुलिस ने किया नष्ट
गोलाघाट (असम), 28 अक्टूबर (हि.स.)। गोलाघाट जिला के विभिन्न इलाकों से पुलिस द्वारा जब्त की गई नशीले पदार्थ को सोमवार को जला दिया गया। पुलिस ने बताया कि गोलाघाट के बागरीजेंग स्थित पुलिस खेल मैदान में लगभग 4 करोड़ 53 लाख 83 हजार 8 सौ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ को गोलाघाट पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में जला कर नष्ट कर दिया गया।
जिले के विभिन्न इलाकों से पुलिस द्वारा जब्त की गई हेरोइन, गांज समेत अन्य नशीले पदार्थों को जलाया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशीले पदार्थ के खिलाफ जिले में हमारा अभियान आने वाले समय में जारी रहेगा। काफी लोगों को नशीले पदार्थ का व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हम एक अच्छे समाज का गठन चाहते हैं। असामाजिक तत्वों को किसी भी तरह से समाज में पनपने नहीं दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी