गुवाहाटी पहुंचे प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
| Jan 17, 2026, 19:19 IST
गुवाहाटी, 17 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार काे दो दिवसीय दौरे के तहत गुवाहाटी पहुंचे। गुवाहाटी के एलजीबीआई हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रधानमंत्री की उपस्थिति में देर शाम को गुवाहाटी के सरुसजाई स्थित स्टेडियम में बोडो समाज के 10,000 युवाओं द्वारा बागरुम्बा नृत्य प्रस्तुति एवं काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 18 जनवरी को 30 किमी से अधिक लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला प्रधानमंत्री रखेंगे। इसके अलावा अन्य पार्टी नेताओं से मिलने का भी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

