home page

सिपाझार के ननै नदी में एक व्यक्ति डूबा

 | 

दरंग (असम), 15 अक्टूबर (हि.स.)। दरंग जिले के सिपाझार के खलीहै में ननै नदी में एक व्यक्ति के डूब जाने को लेकर सनसनी फैल गई। पुलिस ने आज बताया कि गोलोक डेका (62) नामक व्यक्ति सोमवार से लापता है। गाय की तलाश में व्यक्ति नदी में उतरने के बाद लापता हो गया।

स्थानीय लोगों ने व्यक्ति का पता लगाने के लिए नदी के किनारे तलाशी अभियान कल से ही शुरू कर दिया। अंतिम सूचना तक न तो पुलिस और न ही बचाव दल मौके पर पहुंचा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश