home page

बिलासीपारा में ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

 | 

धुबड़ी (असम), 02 अगस्त (हि.स.)। बिलासीपारा पुलिस ने शुक्रवार को छापामारी कर एक ड्रग्स तस्कर को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के अनुसार, कार्रवाई करते हुए बिलासीपारा पुलिस ने माछपारी करते हुए हेरोइन से भरे 16 कंटेनरों के साथ एक ड्रग्स तस्कर को पकड़ लिया।

ड्रग्स तस्कर की पहचान मोतियार रहमान के रूप में हुई है। लंबे समय से वह ड्रग्स रैकेट चला रहा था। बिलासीपारा पुलिस ने बिलासीपारा के निवासियों को एक संदेश भेजा है कि बिलासीपारा पुलिस द्वारा ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। यह आने वाले दिनों में जारी रहेगा। किसी के पास इस संबंध में कोई सूचना हो तो तत्काल ही पुलिस को सूचित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय