कोकराझार में शांति बैठक आयोजित
कोकराझार (असम), 21 जनवरी (हि.स.)। जिले में वर्तमान कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा शांति और सामान्य स्थिति की बहाली के उपायों पर चर्चा के लिए आज बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) सचिवालय, कोकराझार के ऑडिटोरियम हॉल में एक शांति बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बीटीसी प्रमुख हग्रामा मोहिलारी, असम सरकार के मंत्री जयंत मल्ल बरुवा, असम कैबिनेट मंत्री चरण बोडो, प्रधान सचिव मुकेश साहू, कोकराझार के जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती, एसएसपी अक्षत गर्ग, विधायक लॉरेंस इस्लारी, रबीराम नार्जारी, कार्यकारी सदस्य (ईएम), एमसीएलए, तथा बीएसएस, एबीएसयू, बॉनसु, आसू, आसा, आक्रासू, आर्सू, आमसू, एबीएमएसयू, एबीवाईएसएफ, एजीएसयू और नाथ योगी स्टूडेंट्स यूनियन सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं जिले के अन्य प्रमुख नागरिक उपस्थित थे।
बैठक में प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए जिला आयुक्त ने प्रारंभ में ही बताया कि प्रभावित व्यक्तियों को जिलों में स्थापित राहत एवं आश्रय शिविरों में ठहराया गया है तथा सभी हितधारकों के सहयोग से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
सभा को संबोधित करते हुए बीटीसी प्रमुख हग्रामा मोहिलारी ने कहा कि बैठक में सभी वर्गों की उपस्थिति स्वयं शांति की दिशा में एक सामूहिक प्रयास को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि बैठक में हुई चर्चाएं सकारात्मक संदेश देती हैं और सामान्य जीवन की ओर लौटने का संकेत हैं।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अब सभी को मिलकर स्थिति को सुधारने की जिम्मेदारी निभानी होगी तथा आश्वासन दिया कि घरों और संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई जिला प्रशासन और बीटीसी प्रशासन द्वारा की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि राहत शिविरों में रह रहे लोग शीघ्र ही अपने घर लौट सकेंगे।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन को अपना कर्तव्य निभाने दें और कानून को अपना काम करने दें, साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह, फर्जी खबर या भ्रामक सूचना की तत्काल सूचना प्रशासन को देने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने स्वयं राहत शिविरों का दौरा किया है और वर्तमान में वहां की स्थिति सामान्य है।
असम सरकार के मंत्री जयंत मल्ल बरुवा ने भी बैठक को संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से उन्होंने शांति बहाली हेतु संवाद में शामिल सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताते हुए फर्जी वीडियो के प्रसार से सावधान रहने की अपील की, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वर्तमान में विदेश में होने के बावजूद स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं तथा त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई के कारण हालात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
बीटीसी क्षेत्र में विकास की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने हाल ही में गुवाहाटी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित बागुरुम्बा द्वौ 2026 का उल्लेख किया, जिसे वैश्विक स्तर पर व्यापक सराहना मिली।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अगले माह कोकराझार का दौरा कर कोकराझार–गेलेफू रेलवे परियोजना का शुभारंभ करेंगे तथा कई उद्योगों ने इस क्षेत्र में निवेश में रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि हिंसा और अस्थिरता विकास में बाधा डालती है और समाज के सभी वर्गों से शांति बनाए रखने के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वे 23 जनवरी को पुनः कोकराझार आकर प्रभावित परिवारों से मिलेंगे तथा प्रशासन और बीटीसी द्वारा सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखे जाने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान विभिन्न समुदायों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव और चिंताएं साझा कीं, जिनमें प्रभावित लोगों के शीघ्र राहत एवं पुनर्वास, जमीनी स्तर पर शांति समितियों के गठन तथा आगामी कक्षा दसवीं की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए परामर्श और शैक्षणिक सहयोग की आवश्यकता प्रमुख रूप से शामिल रही।
अंत में जिला आयुक्त ने कहा कि विभिन्न संगठनों और पक्षों से ज्ञापन एवं सुझाव प्राप्त हुए हैं और सभी से जिले में शांति बनाए रखने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

