शोषण करने के लिए विपक्ष ने किया गठबंधन: भबेश कलिता
कामरूप (असम), 23 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भबेश कलिता ने विपक्षी दलों द्वारा अपनाए गए रुख की आलोचना की है। विपक्ष के गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष गठबंधन के जरिए शासन अपने हाथ में लेना चाहता है ताकि वह इसके जरिए लोगों का शोषण कर सके।
कालिता ने कहा कि विपक्ष 2016 से पहले के असम और आज के असम को भूल गया है। कलिता ने कामरूप के बोर्का में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
नियुक्तियों पर भबेश कालिता ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों ने अपने घरों में नौकरी पाने वालों की सूची बनाई थी। उन्होंने मेधा के आधार पर नियुक्ति नहीं की थी। उन्होंने मुन्ना भाई एसीएस और मुन्ना भाई एपीएस बनाया। वर्तमान भाजपा सरकार ने मेरिट के आधार पर नौकरियां दी हैं।
इसी बीच, जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूछा कि धलाई निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बांग्लादेशी मूल के हैं, तो भबेश कलिता ने कहा कि टिकट नहीं मिलने से नाराज लोग ऐसी बातें कह रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश