सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत
Nov 22, 2024, 16:27 IST
| चराईदेव (असम), 22 नवंबर (हि.स.)। चराईदेव जिले के सोनारी के सापेखाती इलाके में हुए एक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सापेखाती इलाके में सड़क के किनारे रुकी हुई डंपर (एएस-04बी-6640) से तेज रफ्तार बुलेट बाइक ( एएस- 33ए- 8289) जा टकराया। जिसकी वजह से बुलेट चालक राजीव गोगोई (38) की मौके पर ही मौत हो गई मृतक सापोखाती के उजनीकुरी गांव का निवासी बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत बाइक चालक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी