सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रुप घायल
रि-भोई (मेघालय) 12 नवंबर (हि.स.) । बर्नीहाट पुलिस चौकी क्षेत्र के जोराबाट के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर हुए सड़क हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल होगा। मिली जानकारी के अनुसार जोराबाट के निकट राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर खराब ट्रक (एनएल-01एडी-5135) के पीछे मेघालय से सोनपुर की जा रही ट्रक (एमएल-11ए-1436) से जा टकराया। जिसके वजह से ट्रक (एमएल-11ए-1436) का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा मंगलवार तड़के 3:00 बजे के आसपास हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कड़ी मस्कत के बाद घायल ट्रक चालक को तकरीबन 3 घंटे बाद ट्रक से बाहर निकाल कर एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर खराब ट्रक (एनएल-01एडी-5135) के चालक द्वारा सड़क पर किसी प्रकार का सांकेतिक चिह्न नहीं लगाया गया था जिसकी वजह से पीछे से आ रहे ट्रक चालक को पता ही नहीं चला कि सामने ट्रक खड़ा है। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
घायल ट्रक चालक की पहचान नहीं हो पाई है। घायल ट्रक चालक मेघालय का रहने वाला बताया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी