पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार
नगांव (असम), 27 अक्टूबर (हि.स.)। नगांव जिले के कसुवा इलाके में एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाए जाने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि कसुवा थाना अंतर्गत तीनाली बाजार में लुकमान अली नामक युवक को शफिकुल इस्लाम नामक गाड़ी चालक ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया।
सूत्रों ने बताया है कि बीते शनिवार को दिन के समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी। तकरीबन रात 10:00 बजे लुकमान अली नामक व्यक्ति तीनाली बाजार में गाड़ी से उतरा। इसी दौरान शफिकुल इस्लाम ने उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर अवस्था में झुलसे लुकमान अली को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आग में झुलसे लुकमान अली को गुवाहाटी गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल रेफर किया गया जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शफिकुल इस्लाम को पकड़कर उसकी बुरी तरह पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
इस घटना को लेकर लुकमान अली के पिता अली मियां द्वारा कसुवा थाने में शफिकुल इस्लाम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस घटना को लेकर स्थानीय दल-संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए गिरफ्तार आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है। पुलिस दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी