home page

बाइक चालक पर जानलेवा हमला 

 | 

जोरहाट (असम), 13 नवंबर (हि.स.)। जोरहाट जिला के सलमरा इलाके में एक बाइक चालक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमले किए जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि बीती रात प्रसेनजीत बरुवा नामक व्यक्ति अपनी बाइक लेकर किसी काम से अपने गांव सोनारी से सलमरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक काले रंग का कपड़ा पहने व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांग। प्रसेनजीत अपनी बाइक के पीछे उस व्यक्ति बैठकर जैसे ही कुछ दूर आगे बढ़ा तो पीछे बैठा आदमी उसके गले पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।

गंभीर अवस्था में प्रसेनजीत को जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि लिफ्ट लेने वाला व्यक्ति डकैती करने के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल आरोपित की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी