रुके हुए ट्रक से जा टकराई बाइक, एक की मौत एक घायल
शिवसागर (असम), 7 दिसंबर (हि.स.)। शिवसागर जिले के डिमौ में तेज रफ्तार बाइक रुके हुए ट्रक से जा टकराई, जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य एक बाइक सवार को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि डिमौ के भालूकागुरी इलाके में तेज रफ्तार बाइक रुके हुए ट्रक से जा टकरायी, जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान नीताईपुखरी गरभंगा इलाके के राज गोगोई के रूप में की गई है ।
यह दुर्घटना भालूकागुरी इलाके में स्थित आवेली रिजॉर्ट के पास हुईं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दुर्घटना में घायल आदित्य गोगोई को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

