सड़क दुर्घटना में एक की मौत
Oct 23, 2024, 11:44 IST
| कामरूप (असम), 23 अक्टूबर (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के रंगिया में हुई एक सड़क दुर्घटना में साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि बीती रात रंगिया के मरानजान इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर ई-रिक्शा और साइकिल के बीच हुए आमने-सामने की टक्कर में साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कमलपुर निवासी शंभू कलिता (60) के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रंगिया यातायात पुलिस की टीम ने मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी