home page

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

 | 

गुवाहाटी, 19 अक्टूबर (हि.स.)। गुवाहाटी के गोरचुक थाना क्षेत्र इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बीती रात थाना क्षेत्र इलाके में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पुलिस अस्पताल भेज दिया है। अंतिम सूचना मिलने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मृत व्यक्ति की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी