home page

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

 | 

तामुलपुर (असम), 19 अक्टूबर (हि.स.)। तामुलपुर जिला के नाग्रीजुली-रंगिया सड़क के ऊखाड़ी इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बीती रात डंपर की चपेट में आने से बाइक चालक संजय नर्जरी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मौके से चालक डंपर समेत फरार होने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर घटना की जानकारी दी जाने के बावजूद भी डंपर को जब्त नहीं करने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा लापरवाही बरते जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने गांधीबारी पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस लोगों को समझा-बुझकर स्थिति को शांत किया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी