home page

जंगली सूअर के हमले में एक व्यक्ति की मौत

 | 
जंगली सूअर के हमले में एक व्यक्ति की मौत


उदालगुरी (असम), 06 नवंबर (हि.स.)। उदालगुरी जिले के बरमुकली इलाके में जंगली सूअर द्वारा किए गए हमले में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आज सुबह 7:00 बजे के करीब जंगली सूअर के हमले में वैनी दिलो तिग्गा नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक सगलिया का रहने वाला बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और वन विभाग की एक टीम पहुंची। पुलिस मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी