किताब की दुकान से ड्रग्स बरामद
Nov 10, 2024, 10:59 IST
| कामरूप (असम), 10 नवंबर (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के रंगिया पुलिस ने एक किताब की दुकान से भारी मात्रा में ड्रग्स समेत एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान रंगिया तीनाली इलाके में स्थित रेलवे गेट के समीप वर्नव बुक स्टॉल से ड्रग्स समेत दुकान के मालिक को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान अपूर्व लहकर के रूप में की गई। अपूर्व अपनी दुकान में किताब और गिफ्ट आइटम की आड़ में अवैध ड्रग्स का करोबार चला रहा था। दुकान से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अपूर्व लहकर से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी