home page

ड्रग्स समेत एक तस्कर गिरफ्तार

 | 

ग्वालपाड़ा (असम), 29 अक्टूबर (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिले के जोगीघोपा माजेर आलगा नदी पुलिस चौकी की टीम ने ड्रग्स समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये अभियान के दौरान 55 छोटे-छोटे प्लास्टिक के कंटेनर भर कर रखे गए 17 ग्राम हेरोइन समेत एक तस्कर को पुलिस चौकी क्षेत्र के ऊडूबी से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर की पहचान बालापारा निवासी अजीबुल हक के रूप में की गई । यह अभियान नदी पुलिस चौकी प्रभारी प्रभुलाल बर्मन के नेतृत्व में चलाया गया था। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी