हेरोइन की तस्करी मामले में शामिल एक तस्कर गिरफ्तार
गुवाहाटी, 28 अक्टूबर (हि.स.) । गुवाहाटी के पानबाजार थाना क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), असम ने अभियान चलाकर हेरोइन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने सोमवार को बताया कि पानबाजार थाना क्षेत्र के त्रिपुरा रोड बालू घाट इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर की पहचान मोहम्मद मंजूर हुसैन उर्फ भाईटी (35) धर्म के रूप में की गई है।
गिरफ्तार आरोपित वशिष्ठ थाना क्षेत्र इलाके में रहकर ड्रग्स का अवैध कारोबार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने 21 प्लास्टिक के छोटे-छोटे सीसी में भरकर रख गए 29.9 ग्राम हेरोइन, नगद 7 हजार 260 रुपए, एक मोबाइल फोन के अलावा ड्रग्स तस्करी के लिए व्यवहार की जा रही एक बाइक (एएस-01बीएम-1897) को जब्त किया है।
ड्रग्स समेत गिरफ्तार आरोपित को एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी