भारी मात्रा में नकली नोट समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार
गुवाहाटी, 21 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के बाहरी इलाका सोनपुर थाना क्षेत्र के खरीकटिया इलाके में एसटीएफ की टीम ने अभियान चला कर भारी मात्रा में नकली नोट समेत एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान लखीमपुर बंगालमारा निवासी अली अहमद के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपित सोनपुर इलाके में एक किराए के मकान में रहकर नकली नोट का कारोबार चल रहा था।
गिरफ्तार आरोपित के पास से 500 रूपये के 918 नकली नोट बरामद किए गए हैं। अली अहमद के किराए के घर से 4,590,00 नकली नोट एक, मोबाइल फोन और 8 टेप जब्त किया गया। अभियान एसटीएफ के इंस्पेक्टर कपिल पाठक के नेतृत्व में चलाया गया था ।
एसटीएफ इस संबंध में एसटीएफ केस नंबर 20/2024 धारा 61(2)/318(4)/179/180/181/62/111(3) का बीएनएस ( नकली नोट का मामला) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी