home page

युवक पर लगा युवती के अपहरण का आरोप 

 | 

कामरूप (असम), 22 नवंबर (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के कमलपुर कलमनि श्री श्री कर्ममाधव बारोबारी रास महोत्सव परिसर से एक युवती का अपहरण किए जाने के शक के आधार पर स्थानीय लोगों ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार रास महोत्सव में फास्ट फूड की दुकान कर रही एक महिला की बेटी कलमानि को हिमांशु नाथ उर्फ केजरीवाल बहला फुसलाकर ले गया। अचानक युवती के लापता होने की वजह से युवती की मां परेशान हो गयी। महिला ने रास महोत्सव में मौजूद अन्य लोगों के साथ मिलकर युवती की खोजबीन शुरू कर दी। सुनसान इलाके में युवती को बेहोशी के हालात में पाया गया।

युवती के मिलते ही लोगों ने युवक की बुरी तरह पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी