रंगिया से शातिर ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
कामरूप (असम), 09 नवंबर (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के रंगिया इलाके से पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स समेत एक शातिर ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रंगिया पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान इलाके से ड्रग्स माफिया मुर्तुजा उर्फ भीनी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित काफी लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर ड्रग्स का कारोबार चलते आ रहा था। विशेष सूचना के आधार पर तुलसीबारी से मुर्तुजा को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित के पास एक पैकेट ड्रग्स, बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी के अलावा 14 प्लास्टिक की छोटी-छोटी डिब्बी बरामद किया गया है। बरामद प्लास्टिक की छोटी-छोटी डिब्बी में ड्रग्स भरकर गिरफ्तार आरोपित इलाके में ड्रग्स का अवैध कारोबार चलते आ रहा था। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी