home page

तीर खेल में शामिल एक गिरफ्तार

 | 
तीर खेल में शामिल एक गिरफ्तार
तीर खेल में शामिल एक गिरफ्तार




नगांव (असम), 04 अप्रैल (हि.स.)। नगांव जिले की रुपहीहाट पुलिस ने अवैध तीर खेल (एक प्रकार का जुआ) में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि कोलियाबोर महकमा पुलिस अधिकारी रूपज्योति दत्त के नेतृत्व में रुपहीहाट के लड़ीरमुख इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान अवैध तीर खेल में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपित की पहचान हबीबुर रहमान के रूप में की गई है। हबीबुर इलाके में काफी लंबे समय से तीर खेल के कारोबार चलाते आ रहा था। पुलिस इस संबंध में गैंबलिंग एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/असरार /श्रीप्रकाश