डंपर की टक्कर से व्यक्ति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
Apr 16, 2025, 18:05 IST
| गोलाघाट (असम), 16 अप्रैल (हि.स.)। असम के गोलाघाट ज़िले के बेन्गेनाखुवा के खाजुरिगुरी इलाके में एक भयावह सड़क दुर्घटना में विपुल सोनोवाल नामक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
पुलिस द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी बाइक से अस्पताल में भर्ती एक मरीज को भोजन देने जा रहे थे। तभी एक डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश और शोक का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश