home page

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

 | 

बरपेटा (असम), 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के बजाली में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बजाली में भोटांत सादेरी बदनकुची चौक पर मोटरसाइकिल (एएस- 15 जे- 3461) और स्कूटी (एएस- 15यू- 8549) की आमने-सामने की टक्कर हो गई। मृतक की पहचान बजाली के निकटवर्ती भोगपुर गांव के भृगु ठाकुरिया के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश