सड़क दुर्घटना में व्यापारी की मौत
| Jan 21, 2026, 09:48 IST
श्रीभूमि (असम), 21 जनवरी (हि.स.)। श्रीभूमि जिले के मकईभिंगा इलाके में हुई सड़क हादसे में एक जाने-माने व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि बीती रात सिलचर से श्रीभूमि की ओर आते समय जिले के जाने-माने व्यापारी अमित नारगोडिया सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए करीमगंज सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । वे अमित श्याम ट्रेवल्स के मालिक बताए गए है। अमित की अचानक हुई सड़क हादसे में मौत के बाद स्थानीय व्यापारियों में मातम छा गया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

