बाक्सा में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
Nov 30, 2024, 17:01 IST
| बाक्सा (असम), 30 नवंबर (हि.स.)। बाक्सा में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बाइक नियंत्रण खोकर हाईवे पर पलट गया। यह दुर्घटना भारत-भूटान सीमा पर अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 127 (ए) पर हुई।
मृतक की पहचान शिमला पुखुरीपार गांव के निवासी धनंजय बोरो (18) के रूप में हुई है। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। शिमला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बाक्सा जिला मुख्यालय मुसलपुर भेज दिया। उल्लेखनीय है कि इस महीने अबतक बाक्सा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में चार युवकों की जानें जा चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश