चराइदेव में सड़क दुर्घटना में एक की मौत
Nov 6, 2024, 19:13 IST
| चराइदेव (असम), 06 नवंबर (हि.स.)। चराइदेव के सापेखाती में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि एक तेज रफ्तार महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक फेरीवाले के रूप में साइकिल पर सामान बेच रहा था।
हादसा सापेखाती में नेशनल हाईवे 52 पर रोहन भराली तालाब के पास हुआ। दुर्घटना का कारण बनने वाली स्कॉर्पियो वाहन (एआर- 01के- 5655) को पकड़ लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश