नलबाड़ी में पति पर पत्नी की हत्या का आरोप
नलबाड़ी (असम), 26 अक्टूबर (हि.स.)। नलबाड़ी में एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी की हत्या करने करने का आरोप लगा है। नलबाड़ी के कोक्या में आरोपित ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी।
परिजनों का आरोप है कि पत्नी की हत्या कर नशाखोर पति ने इसे आत्महत्या का मामला बनाने की कोशिश की। मृतक की पहचान नवनीता दास (22) के रूप में हुई है।
बेलसर पुलिस ने घटना के सिलसिले में मृतक महिला के पति हीरक ज्योति नाथ को हिरासत में लिया है। परिजनों का आरोप है कि दहेज के कारण यह घटना हुई है। शादी के बाद से ही हीरक नाथ नवनीता के परिवार से दहेज के नाम पर पैसे की मांग कर परेशान करता रहा है।
यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपित पति एक ड्रग्स एडिक्ट है, जो शादी के बाद से अक्सर नवनीता दास की पिटाई करता था। मौके पर पहुंचकर बेलसर पुलिस ने नवनीता दास के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश