मृत तेंदुआ बरामद
Oct 16, 2024, 12:06 IST
| शिवसागर (असम), 16 अक्टूबर. (हि.स.)। शिवसागर जिले के डिमौ के सरू डिरो इलाके से मृत तेंदुआ बरामद किए जाने के बाद इलाके में काम करने वाले मजदूरों के बीच दशत का माहौल देखा गया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि डिमौ खंड वन विभाग कार्यालय अंतर्गत सरू डिरो इलाके में चाय पत्ती तोड़ने पहुंछे मजदूरों ने एक मृत तेंदुआ को देखा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मृत तेंदुआ के शव को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंची पशु चिकित्सा की टीम ने तेंदुआ का पोस्टमार्टम कर मौत की असली वजह का पता लगाने में जुठ गई है।
स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त किया है कि दो तेंदुओं के बीच में हुई झड़प के चलते एक तेंदुआ की मौत हुई होगी। वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी