नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे रेलवे एचएस स्कूल को किया विकसित
गुवाहाटी, 20 जनवरी (हि.स.)। नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने गुवाहाटी के मालीगांव स्थित रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यापक विकास कार्य को पूरा कर लिया है। यह पहल रेलवे के प्रशासनिक अधीन शैक्षणिक संस्थानों को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उन्नयन के तहत विद्यालय में शैक्षणिक एवं आधारभूत संरचना से जुड़ी कई सुविधाओं को विकसित किया गया है। इसमें दो नए कक्षों का निर्माण, नया खेल मैदान, नवीनीकृत प्रवेश द्वार, प्रार्थना कक्ष, शौचालयों का नवीनीकरण, सीढ़ियों पर ग्रेनाइट की स्थापना, सीमा दीवार को मजबूत करना, दरवाजों व खिड़कियों का नवीनीकरण तथा नए कॉरिडोर का निर्माण शामिल है। इन सुविधाओं से विद्यालय परिसर को अधिक सुरक्षित, स्वच्छ और विद्यार्थियों के अनुकूल बनाया गया है।
वर्ष 1959 में स्थापित रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मालीगांव, एनएफआर के अंतर्गत सबसे पुराने शिक्षण संस्थानों में से एक है। छह दशकों से अधिक की अपनी गौरवशाली विरासत के साथ यह विद्यालय रेलवे कर्मचारियों के बच्चों एवं आसपास के स्थानीय समुदाय को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता आ रहा है तथा शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुशासन और सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करता रहा है।
उन्नत सुविधाओं का उद्घाटन 20 जनवरी को नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों, विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर विद्यालय की समृद्ध परंपरा को संरक्षित रखते हुए उसे आधुनिक शैक्षणिक मानकों के अनुरूप विकसित करने के उद्देश्य पर बल दिया गया।
उन्नयन कार्य का उद्घाटन रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मालिगांव की दीर्घकालीन यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे ऐतिहासिक विरासत और आधुनिक अधोसंरचना का सफल समन्वय कर विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

