home page

पूसीरे ने अक्टूबर में 921 माल रेक अनलोड किए

 | 
पूसीरे ने अक्टूबर में 921 माल रेक अनलोड किए


गुवाहाटी, 16 नवंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले प्रत्येक राज्य के हर कोने पर वस्तुओं की आपूर्ति करने में अक्टूबर, 2024 में 921 माल रेकों की अनलोडिंग की। पूसीरे ने उक्त महीने के दौरान एफसीआई चावल, चीनी, नमक, खाद्य तेल, खाद्यान्न, उर्वरक, सीमेंट, कोयला, सब्जियां, ऑटो, टैंक और अन्य वस्तुओं जैसे सामानों का परिवहन किया है और इसे अपने क्षेत्राधिकार के अधीन विभिन्न गुड्स शेड में अनलोड किया है।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने शनिवार को बताया कि अक्टूबर, 2024 के दौरान, असम में मालगाड़ियों के कुल 534 रेक अनलोड किए गए, जिनमें से 304 आवश्यक वस्तुओं से लोड थे। उक्त महीने के दौरान त्रिपुरा में 59, नगालैंड में 15, अरुणाचल प्रदेश में 10, मणिपुर में 02 और मिजोरम में 01 रेक अनलोड किए गए। इसके अलावा, अक्टूबर, 2024 के दौरान पश्चिम बंगाल में 160 फ्रेट रेक और बिहार में 140 फ्रेट रेक भी पूसीरे के क्षेत्राधिकार में अनलोड किए गए थे।

महत्वपूर्ण सेक्शनों पर दोहरीकरण कार्यों के त्वरित निष्पादन, अत्याधुनिक टर्मिनल हैंडलिंग सुविधाओं से माल ढुलाई की आवक और जावक गतिविधियों में वृद्धि हुई है। सभी स्तरों पर सतत निगरानी के परिणामस्वरूप टर्नअराउंड समय में भी कमी आई है और अनलोडिंग दक्षता में वृद्धि हुई। इसके परिणामस्वरूप माल अनलोडिंग में वृद्धि होने से आवश्यक और अन्य वस्तुओं की आवाजाही भी बढ़ी है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय